साइबर कमाण्डो परीक्षा परिणाम घोषित, टाॅप तीन में उत्तराखंड, यहां देखें कितनों का हुआ चयन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर साइबर कमाण्डो परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

उत्तराखंड तीसरे नंबर पर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा, आई4सी गृह मंत्रालय और एनएफएसयू टीम के पर्यवेक्षण में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में देशभर के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के विभिन्न पुलिस संगठनों में सेवारत लगभग 3200 पुलिसकर्मी शामिल हुए। जिसमे साइबर कमाण्डो के लिए चयनित सबसे अधिक कर्मियों की संख्या में उत्तराखण्ड तीसरे नंबर पर है।

इतने कर्मियों का हुआ चयन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा में उत्तराखण्ड पुलिस के कुल 242 कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिनमें से एसटीएफ/साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड के 07 कर्मियों सहित कुल 72 कर्मियों का चयन हुआ है। जिसके बाद चयनित कर्मियों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) आदि में गहन व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु विभागीय अनुमति के बाद बारी-बारी से भेजा जायेगा।