March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

WhatsApp में आने वाले है खास बदलाव, जिसमें सिक्योर रहेगा आपका अकाउंट, जाने

 2,417 total views,  4 views today


व्हाट्सएप का इस्तेमाल 98% प्रतिशत लोग करते हैं। पूरी दुनिया इससे जुड़ी हुई है। ऐसे में व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए खास फीचर्स लाता रहता है। जिसके बाद व्हाट्सएप जल्द एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी करेगी।

आएंगे यह खास फीचर्स-

जिसमें पहला बदलाव में कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपके लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और अबाउट जैसी डिटेल को कौन देख सकता है. आप इसे चुन सकते हैं। दूसरा कम्युनिटी फीचर का। इस नए फीचर में ग्रुप के एडमिन कम्युनिटी इन्वाइट लिंक के जरिए नए यूजर्स को आमंत्रित कर सकेंगे। डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन में सुधार होगा। चौथा वॉट्सऐप वेब के तहत अपने अकाउंट को फोन में इंटरनेट न होने पर भी कंप्यूटर व लैपटॉप पर एक्सेस कर पाएंगे। आप 4 डिवाइस पर ही लॉगिन कर पाएंगे। पांचवा मैसेज पर रिएक्ट करने का विकल्प होगा।छठा वॉयस मैसेज को भेजने से पहले सुन सकेंगे । सातवां नए अपडेट में कॉन्टैक्ट कार्ड को नया डिजाइन मिलेगा हैं। वही आखिरी इमोजी खुला या नहीं, यह जानकारी मिल जाएगी।