उत्तराखंड: पांचवे दौरे पर उत्तराखंड आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं चौथी बड़ी घोषणा


उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटे हैं। वही ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पांचवे दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। इस संबंध में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया।

उत्तराखंड आएंगे अरविंद केजरीवाल-

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस दौरे पर कुमाऊँ के काशीपुर पहुंचेंगे जहां वह प्रदेश की जनता के लिए चौथी बडी घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही वह आगामी चुनावों को देखते हुए एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।