उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (23 फरवरी) को हनोल स्थित विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज और बाशिक महाराज महेंद्रथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
स्थानीय लोगों से लिए सुझाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर का भ्रमण किया। साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात की और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का फीडबैक लिया। इसके अलावा सीएम ने महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के संबंध में भी स्थानीय ग्रामवासियों से सुझाव लिए। जिस पर उन्होंने कहा कि मंदिर का पुनर्विकास स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप ही किया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने महासू मंदिर परिसर में महासू महाराज, पवासी महाराज, बशीक महाराज के मंदिरों के मास्टर प्लान लेआउट का भी अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए। जिस पर उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल का विकास दिव्यता और भव्यता को ध्यान में रखकर किया जाए।