June 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन के कार्यों के भुगतान की उठाई मांग, पर्वतीय ठेकेदार संघ ने पेयजल निगम के ईई को सौंपा ज्ञापन, दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों के भुगतान की मांग व एक सप्ताह में बिलों का भुगतान नहीं होने पर पर्वतीय ठेकेदार संघ में आक्रोश है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिस पर मंगलवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ ने पेयजल निगम के अधिक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और जल्द जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों का भुगतान करने की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा कि बीते फरवरी और मार्च में जल जीवन मिशन के विभिन्न विकासखंडों में योजना के तहत पाइप लाइन बिझाने का कार्य किया गया। कार्य पूरा होने के बाद अब तक ठेकेदारों के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे जल जीवन मिशन के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे है। वहीं बिलों के भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि बिलों के भुगतान को लेकर ठेकेदारों से अन्य रुपए की डिमांड की जा रही है।

दी चेतावनी

साथ ही एक सप्ताह के भीतर बिलों का भुगतान नहीं होने पर संबंधित विभाग में तालाबंदी की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रयाग सिंह, सुरेंद्र बेलवाल, जगदीश चंद्र भट्ट, पूरन पालीवाल, अकरन खान, गोपाल चौहान आदि ठेकेदार मौजूद रहे।