अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 04.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय द्वारा आगामी होली पर्व, रमजान आदि के दृष्टिगत कोतवाली अल्मोड़ा परिसर में नगर के व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।
गोष्ठी का आयोजन
इस गोष्ठी में उपस्थित जनों से आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। साथ ही हिदायत दी गयी कि त्यौहारों के दौरान हुडदंग, अराजकता करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
रहें मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी चौकी बेस उ0नि0 सुनील बिष्ट, प्रभारी चौकी एनटीडी देवेन्द्र नेगी, प्रभारी चौकी कसारदेवी धरम सिंह व व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन आदि के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।