December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कांस्टेबल यशपाल आर्या का निधन, पुलिस विभाग ने दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि अल्मोड़ा पुलिस परिवार के चौकी ताड़ीखेत, कोतवाली रानीखेत में नियुक्त 2002 बैच के कांस्टेबल यशपाल आर्या जिनके लीवर मे इन्फेक्शन हो जाने के कारण बरेली में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, इस दौरान आज दिनांक 21 नवंबर 2023 को तड़के करीब 01 बजे उनका देहावसान हो गया है।

जताया शोक

पुलिस विभाग में भर्ती होने के उपरान्त उनके द्वारा सदैव विभाग के लिए मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया गया। पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दे तथा उनके परिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें। अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की।

error: Content is protected !!