क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ।
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है।
आज का मुकाबला
आज पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इससे पहले 2 बार ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इन दो टीमों का आमना सामना हो चुका है। दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज हुई। जिसमे टीम ने जीत दर्ज की है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। केएल राहुल ने विजयी छक्का लगाया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और इसके बाद खिताब भी अपने नाम किया था।