देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक समय में पूरी दुनिया में कोविड 19 ने अपना कहर बरपाया था। जिसके बाद अब हालात ठीक हो रहें हैं।
कोविड को लेकर अलर्ट
इसी बीच एक बार फिर कोविड को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब WHO ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 वापसी कर रहा है। जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट है कि हाल के हफ्तों में 84 देशों में सकारात्मक टेस्ट्स का प्रतिशत बढ़ा है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी भी चेतावनी दे रही है कि जल्द ही कोरोना वायरस के और अधिक गंभीर रूप सामने आ सकते हैं।