हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में ब्लाॅक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें सोमवार को खेलकूद में 10 संकुल के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जिले के लाखनमंडी, कुंवरपुर, गुणीपुर जीवानंद, बमौरी, देवलचौड़, हरिपुर पूर्णानंद, हरिपुरबच्ची, तिवारीनगर, नगर क्षेत्र एमजी और नगरपुर राजपुरा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इतने बच्चों का हुआ चयन
साथ ही अंडर-14 से 19 आयु वर्ग में कबड्डी के ट्रायल भी लिए गए। बताया कि प्रदर्शन के आधार पर 36 बच्चों का जिला स्तर के लिए चयन किया गया है।