उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। जिसमे बड़ी संख्या में देश विदेश से तीर्थयात्री पंहुचते है। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर है।
चारधाम यात्रा में बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सरकार ने 30 अप्रैल से शुरू होने वाली इस यात्रा के सुचारू संचालन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण को और बेहतर बनाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों में भी कुछ बदलाव किए हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 मार्च से शुरू होने थे। जिस पर सरकार ने रोक लगा दी है। वहीं अब जल्द नयी तिथि की घोषणा की जा सकती है। इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन होगा। यात्रा से संबंधित अपडेट चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे।