CBSE की ओर से छात्रों को होली का तोहफा, 15 मार्च को नहीं दी बोर्ड की हिंदी परीक्षा तो मिलेगा एक और मौका, दिया यह विकल्प, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दे रहें विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

बोर्ड ने जारी नोटिस में कहीं यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 मार्च को सीबीएसई 12वीं बोर्ड हिंदी (कोर और ऐच्छिक) परीक्षा आयोजित हो रही है। ऐसे में होली में होने वाली इस परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में भी चिंता बनी है। जिसके बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन विद्यार्थियों के लिए बाद में स्पेशल परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की है जो होली पर्व के चलते 15 मार्च को होने वाली परीक्षा की चिंता कर रहे थे‌। जिस पर बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा अपनी तय तिथि, यानी 15 मार्च 2025 को ही आयोजित होगी, लेकिन जिन छात्रों को होली के कारण इसमें शामिल होने में कठिनाई होगी, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। इसके लिए इन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। ऐसे छात्र बाद में विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस निर्णय से छात्रों को परीक्षा में बैठने का नया अवसर मिलेगा। इस संबंध में बोर्ड की ओर से नोटिस जारी किया गया है।