16 जनवरी: राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस आज, देश की प्रगति में स्‍टार्टअप का खास महत्व, जानें

आज 16 जनवरी 2025 है। आज राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस भविष्य में ज़्यादा नई नौकरियां पैदा करने के लिए स्टार्टअप की क्षमता और सामर्थ्य को मान्यता देता है। यह एक बेहतरीन चक्र है जो एक दूसरे को पोषित करेगा। उद्यमी संस्कृति ज़्यादा नौकरियां पैदा करेगी, और ज़्यादा नौकरियां ज़्यादा संभावित उद्यमियों को जन्म देंगी।

जानें इसके बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी, 2022 को 150 से अधिक ‍चित्रों के साथ बातचीत के दौरान 16 जनवरी को ‘राष्ट्रीय ‍शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने स्टार्टअप्स को नए भारत का “आधार” और स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक देश के आर्थिक विकास को गति देने वाला इंजन बताया। हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस एक ऐसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करता है। भारत ने हाल के वर्षों में स्टार्टअप्स के क्षेत्र में एक क्रांति देखी है, और यह दिवस उन महत्वाकांक्षी विचारों का जश्न है, जो न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को बदल रहे हैं, बल्कि समाज की बड़ी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं।

स्‍टार्टअप बदल रहें तस्‍वीर

देश की प्रगति में स्‍टार्टअप का महत्‍व बढ़ गया है। स्टार्टअप सारी तस्‍वीर बदल रहे हैं। ये देश की रीढ बनने जा रहे हैं। देश के स्‍टार्टअप का स्‍वर्णिम युग अब शुरू हो रहा है। सरकार देशभर में नवाचार, उद्यमिता और स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम को सशक्‍त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।