दिनाँक- 03/12/2021 को शिकायतकर्ता श्री होशियार सिंह निवासी- पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर प्रकाश उपाध्याय पुत्र श्री भुवन चन्द्र उपाध्याय, निवासी- ग्राम रजगोड़ा पो0-भातड़ (थल) जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा लाभांश देने का झांसा देकर एवं दुगुने पैंसे देने की जुबानी गारंटी देकर वादी के 11 लाख रुपये हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमे में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ एवं एस0ओ0जी0 टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए दिनाँक- 28.12.2021 को अभियुक्त प्रकाश उपाध्याय उपरोक्त, को बेरीनाग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त प्रकाश उपाध्याय के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में पूर्व में भी 05 अभियोग तथा थाना बेरीनाग में 01 अभियोग पंजीकृत हैं, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई है। अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़प लेने के सम्बन्ध में जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिसमें अभी तक 25 करोड़ से अधिक का गबन किया जाना प्रकाश में आया है। उक्त सम्बन्ध में 07 अभियुक्त गणों क्रमश: धर्मेश जोशी पुत्र स्व0 भवानी दत्त जोशी, निवासी- भदेलवाड़ा ( ऐंचोली) पिथौरागढ़, कमलेश सिंह बल्दिया पुत्र श्री गोविन्द सिंह, निवासी- आठ गाँव सिलिंग महर खोला जिला पिथौरागढ़, तनुजा जोशी पत्नी श्री जगदीश पुनेठा, निवासी- सिलपाटा कोतवाली पिथौरागढ़, पंकज शर्मा पुत्र गरीबन शर्मा, उम्र- 31 वर्ष निवासी- खड़कोट पिथौरागढ़, केवलानन्द पुनेठा पुत्र हरिदत्त पुनेठा, निवासी- सिलपाटा पिथौरागढ़, चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी पिथौरागढ़, प्रकाश जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी- धारापानी, चण्डाक पिथौरागढ़ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है । तथा अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल आधि0 /कर्म0 गण:-
उ0नि0 अनिल कुमार- चौकी प्रभारी घाट, कोतवाली पिथौरागढ़, 2. कानि0 संजू राम
एस0ओ0जी0–
उ0नि0 प्रकाश चन्द्र पाण्डेय- प्रभारी एस0ओ0जी0, कानि0 मनमोहन भण्डारी, कानि0 संदीप चंद
साइबर सर्विलांस-
उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल, कानि0 अरविन्द कुमार शामिल रहे ।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई