September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड के शटलरों का ऑल इंडिया सीनियर बैड्मिंटन टूर्नामेंट, हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन, जीते 2 रजत पदक

दिनांक 24 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक हैदराबाद के गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी गचीवोली में आयोजित आल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। जिसमें उन्होंने 2 रजत पदक अपने नाम किये। आदित्य जोशी को पुरुष एकल में रजत व ध्रुव रावत को मिश्रित युगल में रजत पदक मिला।

आदित्य जोशी ने जीता रजत पदक-

जिसमें पुरुष एकल में अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली निवासी आदित्य जोशी ने सेमीफाइनल में दिल्ली के कार्तिकेय गुलशन कुमार को 7-21,21-18 तथा 21-17 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई और फ़ाइनल में रेलवे के मिथुन एम से 15-21 4-21 से पराजित हुए और रजत पदक जीता | पूर्व विश्व जूनियर नम्बर एक आदित्य जोशी ने पाँव में चोट की वजह से दो वर्ष बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और क्वालिफ़ाइंग दौर से उन्होंने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया । आदित्य ने अब फिर से अपने ग्रह प्रदेश से खेलना शुरू कर दिया है।

ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार शिखा गौतम के साथ फाइनल में पंहुचे-

वहीं अल्मोड़ा के ही पांडे खोला निवासी ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार शिखा गौतम (कर्नाटक) के साथ खेलते हुए मिक्स डबल्स में सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के विग्नेश देवालकर और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को 21-15,21-15 से पराजित किया तथा फ़ाइनल में पहुंचे। फ़ाइनल में उन्हें रोहन कपूर (दिल्ली)और संजना शंतोश (तेलंगाना) की जोड़ी से 21-13,21-14 से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सेमी फ़ाइनल में ध्रुव की जोड़ी ने महाराष्ट्र की जोड़ी विगणेश देवलकर व संयोगिता घोरपदे को 21-17,9-21 व  21-17 से हराया था ।

दोनों खिलाड़ियों को दी बधाइयाँ-

उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ़ पैटर्न अशोक कुमार,( आईं पी एस), अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, प्रशांत जोशी, रामअवतार, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, डाक्टर शंतोश बिष्ट, संजय नजजौन,नंदन रावत, सुरेश कर्नाटक, जगनमोहन सिंह फर्त्याल, इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डाक्टर अखिलेश, विजय प्रताप,डी के जोशी,,प्रतीक मेहरा, अमरनाथ सिंह रजवार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सी एल वर्मा, विनीत गिरि, विनोद जोशी,सुरेन भंडारी, डाक्टर नंदन बिष्ट, जितेन्द्र अधिकारी, अरविंद जोशी,साज सिंह, हिमांशु राज, बैडमिंटन कोच मयंक कपूर स्मृति नगरकोटी आदि बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा के सदस्यों तथा बैडमिंटन खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने उनको और उनके परिवार को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

You may have missed

error: Content is protected !!