April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: चौखुटिया के झुडंगा गांव में दो मकानों में आग लगने से पूरे मकान जलकर राख

 2,916 total views,  2 views today


चौखुटिया विकासखंड के ग्राम पंचायत झुडंगा में बीते शनिवार दो मकानों में आग लग गई। जिसमें दोनों मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए।

घर में रखा सामान भी जलकर हुआ राख-

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झुडंगा में भागीरथी देवी और किशन सिंह के मकानों में बीते शनिवार रात लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई। जिसकी जानकारी जब गाँव वालों को लगी तो सभी ने आग बुझाने की कोशिश की। जिसमें ग्राम प्रधान सूरज सिंह, दयाल सिंह, भगवत सिंह, प्रताप सिंह ,हरीश कुमार, युवराज सिंह, जगदीश ,दिगपाल, नंदकिशोर ने देर रात आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। आग लगने से दोनों मकान पूरी तरह जल गए और मकान के अंदर रखा सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि उस वक़्त घर में कोई नहीं था।

आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा है पता-

जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी मासी और राजस्व पुलिस को दी गई। वही रविवार को पुलिस और राजस्व पुलिस ने गांव में आकर मौका मुआयना किया और आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।