हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जरूरी फैसला लिया है
जारी किए दिशा निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में बीते कल सोमवार को सभी एयरलाइनों यात्रियों से जुड़े कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
📌📌अब किसी एयरलाइन की आप टिकट बुक करेंगे तो संदेश या व्हाट्सएप के जरिए आपको अपने फ्लाइट की टिकट बुक कराने के बाद अधिकारों और सुविधाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी।
📌📌इस लिंक में यात्रियों के अधिकारों से लेकर नियमों और शिकायत निवारण से संबंधित सभी जानकारियां होंगी।
📌📌यात्रियों के अधिकारों से संबंधित इस जानकारी का जिक्र एयरलाइन की वेबसाइट और टिकट पर भी होनी चाहिए।
📌📌इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को फ्लाइट में देरी या कैंसिलेशन की स्थिति में रिफंड के लिए क्या करना है आदि नियमों की डिटेल जानकारी होगी।
📌📌इसके अलावा अन्य अहम जानकारी भी होगी।