पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा गुमशुदा बच्चों,महिलाओं तथा पुरुषों की तलाश हेतु दिनांक 15-09-2021 से 01 माह का “आॅपरेशन स्माइल”अभियान चलाये जाने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
गुमशुदा की हो रही है खोज-
पुलिस उप महानीरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा उक्त हेतु एक टीम गठित की गयी है। जो गुमशुदा बच्चों, महिलाओं तथा व्यक्तियों सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाकर उनकी खोजबीन कर रही है।
परिजनों के सुपुर्द किए बच्चे-
दिनांक 28.09.2021 को एक 13 वर्ष का बालक घर से नाराज होकर बागेश्वर से अल्मोड़ा भाग आया था, तथा एक अन्य नाबालिक बालक जो मानसिक रूप से कमजोर था अल्मोड़ा से टैक्सी वाहन में बैठकर नाकोट पहुंच था, अल्मोड़ा पुलिस द्वारा “आँपरेशन स्माइल” अभियान के दौरान उक्त दोनों गुमशुदा नाबालिक बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।