March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के साथ ही ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी सम्मानित

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रांझावाला (सेलाकुई) स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने स्कूल के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के साथ ही ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।

शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे

उन्होंने कहा कि देश की नई शिक्षा नीति से सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। स्कूल स्तर पर कौशल विकास से युवा कुशलता के साथ कार्य करने में सक्षम होंगे। शोध, अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा तथा देश को विकसित राष्ट्र बनाने में नई शिक्षा नीति कारगर साबित होगी।

दुनिया में देवभूमि का नाम रोशन करें

उन्होंने कहा कि इस बार टोक्यो ओलंपिक्स के साथ ही पैरालिम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन किया है। हम प्रदेश में लगातार ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर खेलें और देश दुनिया में देवभूमि का नाम रोशन करें।