उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर से दुखद खबर सामने आई है। काशीपुर के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन हो गया है।
लंबे समय से थी बीमार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आज सोमवार सुबह करीब नौ बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 13 मई को प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान धनौरी फ़ार्म से निकाली जायेगी और फ़ार्म पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जताया शोक
नैनीताल संसदीय सीट से पूर्व सांसद और काशीपुर के विधायक रह चुके कुमाऊं के राजवंश से ताल्लुक रखने वाले के सी सिंह बाबा की पत्नी के निधन पर राजनीतिक, सामाजिक व अन्य संगठनों ने शोक जताया है।