देश भर में कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम लागू, अधिसूचना जारी, मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पूरे देश में कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम (नकद रहित इलाज योजना) लागू होगी।

अधिसूचना लागू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में कुछ दिनों पहले अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना के शिकार हर व्यक्ति को प्रति हादसा अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, यह योजना 5 मई, 2025 से लागू हो गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

मरीजों को मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कीम के तहत अगर किसी भी व्यक्ति का सड़क हादसा मोटर वाहन के कारण होता है, तो उसे इस स्कीम के तहत देश के किसी भी हिस्से में इलाज की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। व्यक्ति को सरकारी या नामित अस्पतालों में इलाज के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। जिसमे पीड़ित व्यक्ति को दुर्घटना के दिन से अगले सात दिनों तक, अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। यह सुविधा उन अस्पतालों में पूरी तरह लागू होगी जो सरकार द्वारा “नामित” किए गए हैं।