अल्मोड़ा: बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर (जीव विज्ञान वर्ग) में प्रवेश प्रक्रिया संचालित

अल्मोड़ाः बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर (जीवविज्ञान वर्ग) की प्रवेश समिति की संयोजक प्रो0 रूबीना अमान ने जानकारी देते हुए बताया कि  दिनांकः 04 अक्टूबर से 05 अक्टूबर, 2021  तक बी0एससी0 प्रथम सेमेस्टर (जीवविज्ञान वर्ग) की, वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी। इन तिथियों में सामान्य वर्ग के 80.2 प्रतिशत से 77.8 प्रतिशत तक, अनुसचूति जाति वर्ग के 74.2 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक, अनुसूचित जनजाति वर्ग के शेष सभी अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 83.80 प्रतिशत से 61.60 प्रतिशत तक शेष अभ्यर्थी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश आवश्यक रूप से ले लेना होगा।

प्रवेश केवल योग्यता सूची के आधार पर सीट उपलब्ध होने की स्थिति में ही दिया जाएगा

प्रवेश समिति की संयोजक प्रो0 अमान ने आगे बताया कि प्रवेश केवल योग्यता सूची के आधार पर सीट उपलब्ध होने की स्थिति में ही दिया जाएगा।
जिस हेतु अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ इन तिथियों में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं और अवकाश में प्रवेष प्रक्रिया संचालित नहीं होगी।

शिक्षक सहयोग दे रहे हैं

प्रवेश प्रक्रिया में डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 आर0 सी0 मौर्य, डॉ0 वेनी पांडे, डॉ0 रवींद्र पाठक, डॉ0 प्राची जोशी आदि शिक्षक सहयोग दे रहे हैं।