December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से एक कार सवार की हुई मौत, चार अन्य लापता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में कोटद्वार मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर नयार नदी में गिर गई। जिससे उसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य लापता हो गए।

पुलिस तथा एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

सूचना के अनुसार दुर्घटना बीती रात को हुई जब मासौ से पाबौ जाते समय कार रास्ते में अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी।कार में पांच लोग सवार थे।घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बचाव एवं राहत अभियान चलाया। टीम किसी तरह से रस्सी की सहायता से नीचे उतरी जहां से एक युवक का शव बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार अत्यंत दुर्गम परिस्थितियों के कारण रात में अभियान को रोकना पड़ा। सुबह होते ही अभियान फिर शुरू किया गया लेकिन अभी तक अन्य किसी लापता का पता नहीं चल पाया है।

पौड़ी जिले के चाहर गांव के रूप में हुई है पहचान

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान पौड़ी जिले के गांव चाहर तल्ला के देवेंद्र गुसाईं (24) के रूप में हुई है ,जबकि चिपलधार के अमनदीप रावत (20), चेड के प्रशांत गुसाईं (20), ढीकवाली के सौरभ (18) और पाबौ के हिमांशु शाह (18) की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!