उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य में इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। रिपोर्ट के अनुसार 15 जून से अब तक आपदा संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई हैं। राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार,राज्य में 15 जून से अब तक की अवधि में आपदा संबंधी घटनाओं में 101 लोगों की की जान गी है जबकि इसी अवधि में 50 से अधिक लोग घायल हुए है।
रुद्रप्रयाग में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक
रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 21 मौतें हुई हैं, इसके बाद उत्तरकाशी में 13 मौतें, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में 10-10 मौतें, उधम सिंह नगर और पौडी में 9 तथा पिथौरागढ और हरिद्वार में 7-7, चमोली में 8, नैनीताल में 3 मौतें और बागेश्वर में 3 मौतें हुई हैं। चंपावत में 2 लोगों की मौत की सूचना है। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने कहा, “जो मौतें हुई हैं, वे भूस्खलन के कारण हुई हैं, जिनमें से अधिकांश 15 जून से लेकर आज तक की अवधि में मिट्टी और मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जब जिले में भारी बारिश हुई थी।”
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज