December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्रदेश में आसमान से मौत बनकर बरस रही है बारिश ,100 से ज्यादा लोगों की गई जान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य में इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। रिपोर्ट के अनुसार 15 जून से अब तक आपदा संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई हैं। राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार,राज्य में 15 जून से अब तक की अवधि में आपदा संबंधी घटनाओं में 101 लोगों की की जान गी है जबकि इसी अवधि में 50 से अधिक लोग घायल हुए है।

रुद्रप्रयाग में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक

रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 21 मौतें हुई हैं, इसके बाद उत्तरकाशी में 13 मौतें, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में 10-10 मौतें, उधम सिंह नगर और पौडी में 9 तथा पिथौरागढ और हरिद्वार में 7-7, चमोली में 8, नैनीताल में 3 मौतें और बागेश्वर में 3 मौतें हुई हैं। चंपावत में 2 लोगों की मौत की सूचना है। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने कहा, “जो मौतें हुई हैं, वे भूस्खलन के कारण हुई हैं, जिनमें से अधिकांश 15 जून से लेकर आज तक की अवधि में मिट्टी और मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जब जिले में भारी बारिश हुई थी।”

error: Content is protected !!