उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में बन्द रहेंगे सभी स्कूल, काॅलेज व आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम में बदलाव जारी है। आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नैनीताल जिले में बीते कल रविवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा।

भारी बारिश का अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के दृष्टिगत आज नैनीताल जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को भारी से अत्यधिक वर्षा की आशंका को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा देहरादून में भी स्कूल बंद रहेंगे। देहरादून के डीएम ने कहा कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 21 जुलाई यानी सोमवार को जिले के समस्त स्कूल बंद रखे जाएंगे। इसके अलावा उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले में 21 जुलाई सोमवार को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।