अल्मोड़ा: एसएसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, दिल्ली में हुए ब्लास्ट घटना के दृष्टिगत अलर्ट रहने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आज दिनांक- 14.11.2025 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन का आयोजन

📌📌सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याऐं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
📌📌जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु सभी विवेचकों को और अधिक गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही व जघन्य आपराधिक मामलों में फॉरेंसिक टीम से समन्वय कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिये के निर्देशित किया गया।
📌📌  “ऑपरेशन भल छौ” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को एकल वरिष्ठ नागरिकों व पुलिस पेंशनरों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम लेकर समस्याओं के बारे में पूछकर त्वरित निस्ताकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 
📌📌दिल्ली में हुए ब्लास्ट घटना के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों को सतर्क करते हुए जनपद में एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों, संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
📌📌 जनपद में संदिग्धों की तलाश करने के लिये सघन चेकिंग/वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने व आपराधिक/संदिग्ध गतिविधियां परिलक्षित होने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
📌📌 महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर संवेदनशील होकर त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
📌📌 लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के लिये निर्देशित किया गया।
📌📌थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
📌📌 सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।  
📌📌समस्त थाना प्रभारियों को साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनमें एफआईआर पंजीकृत कर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही साइबर फ्राड के सम्बन्ध में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये।
📌📌समस्त थाना/एसओजी प्रभारियों को स्मैक, गांजा व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
📌📌अल्मोड़ा व जागेश्वर धाम में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर आवश्यक विचार विर्मश किया गया।
📌📌ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्रीमती सुनीता भट्ट  द्वारा अभियोजन सम्बन्धी विषयों पर उपस्थित थानाध्यक्षों का मार्ग दर्शन किया गया
📌📌जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को जनता से साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गयी।

किया गया सम्मानित

थाना देघाट में पंजीकृत अभियोग का अनावरण करते हुए एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठग को श्रीगंगा नगर राजस्थान से गिरफ्तार करने, भतरौजखान क्षेत्र से 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से 32.910 kg गांजा बरामद करने व कोतवाली रानीखेत क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर अभियुक्त को देहरादून से गिरफ्तार करने व चोरी का माल बरामद करने में सराहनीय योगदान देने वाले एसओजी अल्मोड़ा में नियुक्त हेड कानि0 अवधेश कुमार को Police Officer Of The Month चुना गया। एसएसपी द्वारा विगत माह अक्टूबर में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले Police Officer Of The Month  सहित 14 अधिकारी/ कर्मचारीगणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण

1. वरिष्ठ उ0नि0 कमाल हसन, कोतवाली रानीखेत
2. उ0नि0 संजय जोशी चौकी  प्रभारी भिकियासैंण,थाना भतरौजखान
3. उ0नि0 सचेन्द्र सिंह यादव, कोतवाली चौखुटिया
4. अपर उ0नि0 पुष्कर सिंह खाती, कोतवाली चौखुटिया
5. उ0नि0 (पुलिस दूरसंचार) फुरकान अली, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
6. अपर उ0नि0 (पु0दू0) चन्द्र मोहन पाण्डे, साइबर सेल अल्मोडा
7. एल0एफ0एम0 ओम प्रकाश, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
8. हेड कानि0 133 ना0पु0 शमीम अहमद, थाना भतरौजखान
9. कानि0 63 ना0पु0 गणेश पाण्डे, एसओजी अल्मोड़ा
10. कानि0 266 ना0पु0 राकेश भट्ट , एसओजी अल्मोड़ा
11. कानि0 54 स0पु0 सौरभ ग्वासाकोटी, पुलिस लाइन अल्मोड़ा
12. संदेश वाहक गजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस लाइन अल्मोड़ा
13. पीसी होमगार्ड बलवन्त सिंह, यातायात सेल अल्मोड़ा

रहें उपस्थित

सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक दरबान सिंह मेहता यातायात प्रभारी अल्मोड़ा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक जानकी भण्डारी महिला कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी, निरीक्षक भुवन जोशी प्रभारी एसओजी, थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष सल्ट उ0नि0 कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष देघाट उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष भतरौजखान उ0नि0 अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महन्त, म0उ0नि0 अभिसूचना सुमन, पीआरओ/प्रभारी साइबर सैल राहुल राठी, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ0नि0 (एम) हीरा सिंह, दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), एएसआई (एम) अमित कुमार (आंकिक) सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।