उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.देवेश चौहान द्वारा विशेष पहल शुरू की गई है।
दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी
जानकारी के अनुसार इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ के नेतृत्व में पूर्णागिरी क्षेत्र के टनकपुर निवासी 23 वर्षीय बालिका के घर पहुंचकर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया। इस संबंध में सीएमओ डा.चौहान ने बताया कि पूर्णागिरी क्षेत्र में रहने वाली लड़की स्किजोफ्रेनियां (मानसिक स्वास्थ्य विकार) से पीड़ित है तथा 60% दिव्यांगता के कारण चलने फिरने में असमर्थ थीं,जिसके चलते उनका अस्पताल तक पहूंच पाना संभव नहीं था।ऐसी स्थिति देखते हुए विभाग ने स्वयं उनके घर जाकर मूल्यांकन व प्रमाणन प्रकिया पूर्ण की। उन्होंने कहा कि इससे अब उन्हें सरकारी योजनाओं, सहायता,सामाजिक सुरक्षा लाभ,उपचार सुविधा एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होगा।