उत्तराखंड: राजस्थान पुलिस ने परीक्षा पेपर लीक करने वाले गिरोह को उत्तराखंड से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से फर्ज़ीवाड़े और परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान पुलिस ने रुद्रप्रयाग के गौरकुंड से पेपर लीक के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला यह है कि कुछ समय पूर्व राजस्थान की तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित रीट परीक्षा बीते 26 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिससे पहले ही परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे। इस मामले में इन आरोपियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आरोपियों को पकड़कर अपने साथ राजस्थान ले गयी है

मीडिया से बातचीत के दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान से पुलिस की एक टीम ने यहां आकर राजस्थान में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के चयन के लिए (आरईईटी) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक के मास्टरमांइड और उसके साथी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। फ़िलहाल राजस्थान पुलिस आरोपियों को पकड़कर अपने साथ राजस्थान ले गयी है। चूंकि वारदात राजस्थान की है इसलिए पकड़े गये आरोपियों पर मुकदमा वहीँ चलाया जाएगा।