अमरीका में कनाडा के नागरिक डेविड कार्ड, इस्राइली-अमरीकी जोशवा अंगरिस्ट और डच-अमरीकी गुइडो इंबेंस को आज श्रम बाजार और प्राकृतिक अनुभवों में अंतर्दृष्टि के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।
श्रम बाज़ार क्षेत्र में किया गया शोध
नोबेल कमेटी ने एक वक्तव्य में कहा गया है कि शोधकर्ताओं को श्रम बाजार में नई अंतर्दृष्टि और प्राकृतिक अनुभवों ने कारण और प्रभाव के बारे में क्या निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं, यह दिखाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। नोबेल पुरस्कार की आधी राशि कैलिर्फोनिया यूनिर्विसिटी में प्रोफेसर कार्ड को श्रम अर्थशास्त्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दी जाएगी। कार्ड का कार्य न्यूनतम वेतन, अप्रवास और शिक्षा के श्रम बाजार पर प्रभाव पर केन्द्रित है। पुरस्कार की शेष आधी राशि मेसाच्यूसेटस इंस्टीट्यट ऑफ टैक्नोलॉजी के प्रोफेसर अंगरिस्ट और स्टेनफोर्ड में प्रोफेसर इंबेंस को मिलेगी।