चम्पावत से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम-
जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार देर रात हुआ। जब सीमांत सीमियां-आमनी मोटर मार्ग पर वाहन चालक गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन का एक टायर सड़क से बाहर निकल गया और चालक वाहन रोककर उसे देखने के लिए बाहर आया। तभी वह 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। मृतक की पहचान मैक्स वाहन संख्या-यूके 03, टीए-0330 का चालक चंचल सिंह (35) पुत्र जगत सिंह, निवासी आमनी, सीमीयां गांव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।