आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने पूरे देश में ऐतिहासिक के साथ ही धार्मिक स्थलों के आस-पास स्वच्छ भारत अभियान चलाया है।
25 प्रमुख धरोहरों की पहचान की है
मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए 25 प्रमुख धरोहरों की पहचान की है। इन स्थलों पर नेहरू युवा कल्याण संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने पर्यटन स्थलों के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान में भाग लिया है।
इतनी जगह चलाया गया अभियान
इसके अंतर्गत गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर, गया में महाबोधि मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, जम्मू में अमर महल पैलेस, कर्नाटक में हम्पी, मध्य प्रदेश में खजुराहो, ओडिसा में पुरी मंदिर, मुदरै में मीनाक्षी मंदिर, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग, लखनऊ में रूमी दरवाजा और हरिद्वार में हर की पौडी पर स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया।