पहाड़ों में दिन प्रतिदिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसके साथ साथ अब नगरीय क्षेत्रों में भी गुलदार की आवाजाही सक्रिय होने लगी है। वही अब हवालबाग के सिलानी ग्राम पंचायत में गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है, जिससे लोगों में डर बना हुआ है।
गांव में पिंजरा लगाने की मांग-
जिस पर ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी वन रेंज सोमेश्वर को ज्ञापन भेज गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है गुलदार के आतंक के चलते शाम होने से पहले लोग घरों में कैद हो जाते हैं। यहां तक कि गुलदार कई ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।