3,502 total views, 4 views today
रविवार 17 अक्टूबर 2021 को अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 132 केवी उपसंस्थान पिटकुल अल्मोड़ा में विभाग की ओर से अनुरक्षण कार्य और 33 केवी लाइनों खत्याडी़, बख, कोसी, लक्ष्मेश्वर, सोमेश्वर, लमगडा़, तोली, दन्या, कनारीछीना, जैंती, ताकुला से निकलने वाली बिजली लाइनों के ऊपर से जा रही पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग के चलते बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की जाएगी।
बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कन्हैया मिश्रा ने बताया बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाइनों में कार्य किया जाएगा। इस दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली की वैक्लपिक व्यवस्था करने और इस दौरान कार्य में सहयोग की अपील की है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)