उत्तराखण्ड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बना- सीएम धामी

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तराखण्ड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है।

आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि तय समय से पहले ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने राज्य को वैक्सीन की पर्याप्त डोज उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।

दूसरी डोज भी समय पर लेने की अपील की

मुख्यमंत्री श्री धामी ने वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों से दूसरी डोज भी समय पर लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे ही 18 वर्ष से कम आयु वालों के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति मिलेगी, राज्य सरकार इनका टीकाकरण भी जल्द करवाने का प्रयास करेगी।