चम्पावत: पुलिस द्वारा भारी बारिश के बीच बाटनागाड़ टनकपुर में फंसे श्री मां पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे लगभग 200 श्रद्धालूओं को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

जनपद चम्पावत में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अनावश्यक आवाजाही नही करने व अपने घरो में ही बने रहने की अलर्ट/अपील की जा रही है । उक्त अलर्ट के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा पुलिस व प्रशासन के अलर्ट को दरकिनार कर अनावश्यक रूप से भारी बारिश में यात्रा की जा रही है। जिस कारण लोगों को जगह-जगह मुसीबतो का सामना करना पड़ा रहा है।

चोरी छिप्पे पैदल-पैदल जंगल के रस्ते बाटना गाड़ पर पहुँच गए थे

इसी क्रम मे दिनांक 18-10-2021को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो से श्री मां पूर्णागिरी दर्शन को आये हुए लगभग 150-200 श्रद्धालू जो आपदा अलर्ट के बावजूद चोरी छिप्पे पैदल-पैदल जंगल के रस्ते बाटना गाड़ पर पहुँच गए थे । उक्त स्थान पर पानी का बहाव तेज होने व मलवा पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये । जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को कॉल कर मदद मांगी गयी।

रेस्क्यू अभियान चलाया गया

  सूचना मिलते ही उ0नि0श्री देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर जनता के व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी श्रद्धालूओं को नाले से सुरक्षित पार कराकर वापस उनके निवास स्थान को भेजा गया ।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गयी तत्काल सहायता पर सभी श्रद्धालूओं द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार प्रकट किया गया।