उत्तराखंड: हर्षिल से छितकुल की ओर रवाना हुआ एक 17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल लापता

उत्तरकाशी: 14 अक्टूबर को उत्तरकाशी के हर्षिल से  हिमाचल प्रदेश के छितकुल की ओर रवाना हुआ एक 17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल लापता होने की खबर है। समुद्रतल से करीब 20 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित लम्खागा पास चोटी में इस दल के लापता होने की जानकारी है ।

दल में इतने सदस्य लोग रहे शामिल

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया  कि उत्तरकाशी की ट्रैकिंग कम्पनी व सबंधित विभाग से उन्हें सूचना मिली है कि यह दल लम्खागा पास के लिए ट्रैकिंग करने निकला था । इस दल में 8 भारतीय सदस्य, 1 कुक और 6 हिमाचल प्रदेश के पोर्टर सहित 17 लोग शामिल हैं। लेकिन  लगातार तीन दिन से 17,18 और 19 को मौसम खराबी के चलते  दल लापता हो गया ।
होने के कारण यह दल लापता हो गया है।
डीसी किन्नौर ने बताया कि वीरवार सुबह आईटीबीपी की टीम छितकुल के रानी कंडा होते हुए इन सभी ट्रैकरों को तलाश कर रैस्क्यू करने का काम करेगी।