March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर चांदीखेत से अगनेरी मंदिर परिसर तक निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

 1,551 total views,  2 views today

महर्षि वाल्मीकि की जयंती बुधवार को चौखुटिया में धूम धाम से मनाई गई । इस दौरान चांदीखेत से अगनेरी मंदिर परिसर तक वाल्मीकि समाज ने भव्य शोभा यात्रा निकाली । झांकियों में भगवाान वाल्मिकी, शिव पार्वती, राधा- कृष्ण, पंजाबी भांगड़ा सहित कई झांकिया निकाली गयी । इस बीच बिजनौर से आए महेंद्र म्यूजिकल टीम के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।

यह लोग रहे मौजूद

आयोजन में अध्यक्ष हरबुलाल, जगदीश लाल, सुनील पवार, हरकेश कुमार, बबलू, राजेंद्र कुमार व अशोक कुमार, नंद किशोर, चंदन इस मौके पर पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, जिला पंचायत सदस्य रमा देवी, कैलाश भट्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह संगेला ,व्यापार संघ अध्यक्ष गणेश कांडपाल, पूर्व प्रमुख नंदन सिंह संगेला आदि शामिल रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने बाल्मीकि समाज के धुधलिया में मंदिर बनाने के लिए ढाई हजार रुपये देने की घोषणा की।

You may have missed