May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: बदलते मौसम में बीमार पड़ रहें डाॅगी, पशु चिकित्सालय में बढ़ रहीं संख्या

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमें हल्द्वानी में चटख धूप अपने तेवर दिखाने लगी है। ऐसे में जानवरों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है‌।

बदलते मौसम का असर

मिली जानकारी के अनुसार यहां पशु चिकित्सालय में बीमार जानवरों की संख्या बढ़ रही है। । तेज गर्मी होने से कुत्ते और बिल्लियों में उल्टी और दस्त की शिकायत सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार राजकीय पशुचिकित्सालय हल्द्वानी में रोजाना कुत्तों में उल्टी-दस्त के 15 से 20 मामले आ रहे हैं। वहीं कुत्तों में गैस्ट्रोएंटराइटिस की दिक्कत बढ़ी है। इस बीमारी में पशुओं में उल्टी-दस्त, डायरिया के साथ आंत में संक्रमण होता है। ऐसे में जानवरों को सेहतमंद और सामान्य खाना खिलाने की सलाह दी है।