कार्पेट फैक्ट्री में लगी आग ने लिया विकराल रूप, 15 परिवार हुए बेघर

हरियाणा: पानीपत के जाटल रोड पर शुक्रवार को कार्पेट फैक्ट्री यूनाइटेड ओवरसीज में अचानक आग लगने के कारण जहां फैक्ट्ररी मालिक को 22 करोड़ का नुकसान हुआ है, वहीं आसपास में रहने वाले 15 परिवार भी बेघर को गए। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए आ चुकी हैं, लेकिन आग अब भी धधक रही है।

15 घरों को खाली करवा दिया गया

आग के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने आसपास में रहने वाले 15 घरों को खाली करवा दिया है, वहीं, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की माने तो आग पर 5 दिन के बाद पूर्ण रूप से काबू पाया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि सुबह से ही उनकी गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है, लेकिन आग इतनी भयंकर है कि उस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कम से कम 5 दिन का समय लगेगा। एएसपी पूजा डाबला ने बताया कि सुबह 5 बजे सूचना मिली थी कि जाटल रोड पर एक्सपोर्ट हाउस में भयंकर आग लगी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस अधिकारी व दमकल विभाग ने पहुंचकर काफी हद तक आग पर काबू कर लिया गया है‌‌। एएसपी ने बताया कि लेकिन अभी आग नहीं बुझी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए आसपास के मकान और दुकान खाली करा दिए हैं ताकि किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान ना हो।