March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कोरोना महामारी के बाद यहां एक रहस्यमयी बीमारी ने दी अपनी दस्तक, इस वायरस से हुई 7 लोगों की मौत, जाने

 2,530 total views,  2 views today

कोरोना महामारी का खतरा अभी सही से टला भी नहीं है कि ऐसे में एक रहस्यमयी बीमारी ने हांगकांग में अपनी दस्तक दे दी है। जो ग्रुप-बी स्ट्रेपटोकोकस बैक्टीरिया के संक्रमण के मामले है।

7 लोगों की मौत-

हांगकांग में इस खतरनाक जीवाणु से कई लोग संक्रमित हुए हैं, जिनकी संख्या 88 हो गई है। वही अब तक इस संक्रमण से 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यह खबर सामने आ रही है कि यह वायरस मछली से फैलने की आशंका है।