टी 20 वर्ल्डकप: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, भारत को 10 विकेट से हराया

टी 20 मैच  वर्ल्डकप के महामुकाबले में भारतीय टीम की ऐतिहासिक हार हुई है । दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया । भारत ने पहले बल्लेबाजी की, और 152  रन का स्कोर दिया । पकिस्तान ने बिना किसी दिक्कत के यह स्कोर आसानी से बनाने में कामयाब हो गए ।

टॉस गँवा के उन्हें हार का सामना करना पड़ा

ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत को किसी वर्ल्डकप में हराया हो । वैसे कप्तान विराट कोहली की किस्मत ने इस बार फिर उनका साथ नहीं दिया । और टॉस गँवा के उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।

46 डॉट गेंद खेली

भारतीय टीम को सबसे बड़ी उम्मीद अपने ओपनर्स खिलाड़ियों से थी । लेकिन रोहित शर्मा पहली बॉल पर ही आउट हो गए । और और केएल राहुल 3 रन बना के आउट हुए । पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी की शानदार बॉलिंग के सामने भारतीय की एक न चली । और फिर भारतीय को एक के बाद एक झटका लगता गया । सिर्फ कप्तान कोहली और ऋषभ पन्त ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया । सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या बड़ा स्कोर नहीं बना पाए । भारतीय टीम में प्रेशर इसलिये भी बनता गया  क्योंकि भारतीय टीम ने कुल 46 डॉट बॉल खेलीं ।

भारत की टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर।

पाकिस्तान (अंतिम 12 खिलाड़ी): 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली।