प्रधानमंत्री आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना आज वाराणसी से होगी शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश की एक दिन की यात्रा पर जाएंगे। श्री मोदी वाराणसी में राष्‍ट्रव्‍यापी योजना प्रधानमंत्री आत्‍मनिर्भर स्‍वस्‍थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी सुविधाओं की खामियां दूर करना

64 हजार एक सौ अस्‍सी करोड़ रूपए की लागत वाली इस केन्‍द्र-समर्थित योजना का उद्देश्‍य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2025-26 तक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी सुविधाओं की खामियां दूर करना, निगरानी व्‍यवस्‍था स्‍थापित करना और स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

कॉलेज का भी करेंगे उद्घाटन

कोविड महामारी को देखते हुए इस योजना का मुख्‍य लक्ष्‍य सभी समुदायों को महामारी और स्‍वास्‍थ्‍य संकट से निपटने में आत्‍मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अनेक विकास परियोजनाओं और निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे। श्री मोदी सिद्धार्थ नगर में सात नव-निर्मित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे और सिद्धार्थ नगर और वाराणसी में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।