April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: आसमान छू रहें फल-‌सब्जियों के दाम, बढ़ती मंहगाई से जनता परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। शादियों के सीजन शुरू हो गये है। ऐसे में लगातार सब्जियों के बढ़ रहे दामों ने गृहणियों के रसोईघर के बजट को हिला कर रख दिया है।

फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम-

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस कारण जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की खपत बढ़ गई है। जिससे सब्जियों के दाम काफी बढ़ गये हैं। सभी प्रकार की सब्जियों में दस से 15 रुपये का इजाफा हुआ है। फलों के दामों में भी काफी वृद्धि हो रही है। लेकिन दाम महंगे होने के कारण फल भी गरीबों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं।

सब्जियों व फलों के दाम-

पहले   अब 

टमाटर- 40 60
फूल गोभी- 40 80
मटर- 40 50
बैगन- 30 40
लौकी- 40 20
भिंडी- 60 80
करेला- 60 70
बंद गोभी- 30 40
कद्दू- 20 20
खीरा- 20 30
सेब- 120 150
अंगूर- 80 100
अनार- 100 120
केला- 50 60