November 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: यात्रियों को करनी पड़ेगी जेब ढीली,बसों और टैक्सी में 40 फीसद तक बढ़ सकता है किराया, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिन प्रतिदिन मंहगाई बढ़ने से जनता की परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में जल्द ही आम जनता पर फिर मंहगाई की मार पड़ने वाली है।

किराया बढ़ने से मंहगाई की दोगुनी मार-

जी हां जल्द सफर करना भी मंहगा होने वाला है। सार्वजनिक वाहनों का किराया और ट्रकों का माल भाड़ा 30 से 40 फीसदी तक बढ़ाने के लिए रिर्पाट तैयार कर ली गई है। प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगते ही आने वाले समय में अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने के लिए लोगों को 400 से अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

यह रहेगा बढ़ोत्तरी के बाद का किराया-

केएमओयू बसों का किराया प्रमुख स्थानों के लिए
स्थान वर्तमान में बढ़ोतरी के बाद

हल्द्वानी 160 224
बागेश्वर 130 182
पिथौरागढ़ 200 280
रानीखेत 90 126

रोडवेज बसों में
स्थान

दिल्ली 540 756
देहरादून 595 833
हल्द्वानी 170 238
लखनऊ 615 861

टैक्सी में
बागेश्वर 350 490
हल्द्वानी 350 490
रानीखेत 150 210
पिथौरागढ़ 500 700

error: Content is protected !!