पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। चंडीगढ़ में आज पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उन्होंने, अपनी नई पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय कर लिया है और निर्वाचन आयोग से मंजूरी ली जा रही है।
समर्थकों को धमका रहे हैं
उन्होंने दावा किया कि उनके विरोधी काग्रेसी नेता उनके समर्थकों को धमका रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक अपने लोगों और राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने कुछ नहीं किया
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने मीडिया के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता को लेकर चली लम्बी खींचतान के बाद 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।