◆ राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी द्वारा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए किए गए प्रयास तथा धर्म की रक्षा के लिए अतुलनीय बलिदान अविस्मरणीय है।
◆ पिछले 69 दिन से नियुक्ति समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत बेरोजगार फार्मेसिस्टों ने 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव का एलान किया है।
◆ हाईकोर्ट ने विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में होटल, रिसॉर्ट्स संचालकों के अतिक्रमण मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। जिसमें सीटीआर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर जैव विविधता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा स्थित अपने गांव मोहनरी का जिक्र करते हुए लिखा है, उड़ी जहाज को पंछी, फिर जहाज पर आयो। इसका आर्थ बताते हुए लिखते हैं, मुझसे पूछे कि कोई कहां लौटना चाहते हो, तो मैं मोहनरी का नाम लूंगा।
◆ चंपावत के बनबसा में 120 ग्राम स्मैक की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।
◆ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पूर्व सीएम हरीश रावत को अपनी विधानसभा सीट घोषित करने की चुनौती दी है।
◆ राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने 75वें इन्फेंट्री दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें प्रत्येक इन्फेंट्री जवान पर गर्व है।
◆ बालगंगा महाविद्यालय केमर, टिहरी गढ़वाल में संचालित स्ववित्त पोषित 05 विषयों को अनुदान सूची में सम्मिलित किये जाने व 07 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
◆ मुख्यमंत्री धामी ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रातः अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में जन समस्याएं सुनी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने फाईबर कम्पनी के परिसर में बूथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
◆ बागेश्वर के कपकोट तहसील में जसरोली के पास वाहन दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दुर्घटना में 5 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। घायलों का समुदायिक स्वास्थ केन्द्र कपकोट में उपचार चल रहा है।
◆ प्रदेश में इन दिनों धान की खरीद चल रही है। ऊधम सिंह नगर जिले में 200 सरकारी खरीद केंद्र खोले गए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 17 अधिक हैं। इन सरकारी खरीद केंद्रों में अभी तक 5 लाख 43 हजार 7 सौ उनहत्तर कुंतल से अधिक धान खरीदा जा चुका है।
◆चमोली: खेल महाकुंभ के तहत दशोली खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए पूर्व निर्धारित तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में यह प्रतियोगिताएं 25 से 30 अक्टूबर तक होनी थी, लेकिन अब यह प्रतियोगिताओ को 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर शुरू करने का निर्णय लिया है।