नैनीताल: कालाढूंगी मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

कालाढूंगी मार्ग में स्थित कब्रस्तान के समीप एक युवक का शव पेड़ से लटके होने‌ की सूचना राहगीरों ने नैनीताल कोतवाली को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

मृतक 25 अक्टूबर से घर से था गायब

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सोनू हसन(44) पुत्र साकिर हसन निवासी मार्शल कॉटेज कंपाउंड मल्लीताल के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि मृतक 25 अक्टूबर से घर से गायब था।परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी। जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।