March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: 24 यू.के. बालिका वाहिनी, एस.एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा के कैडेट्स द्वारा चलाया गया कोसी स्वच्छता अभियान

पुनीत सागर अभियान के तहत आज 24 यू.के. बालिका वाहिनी, एस.एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन  में कैडेट्स द्वारा ” कोसी स्वच्छता अभियान” चलाया गया ।

कोसी नदी के तट व उसके आस- पास के क्षेत्र की साफ -सफाई की गई और दो कट्टा अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित किया गया

इसमें कैडेट्स द्वारा कोसी नदी के तट व उसके आस- पास के क्षेत्र की साफ -सफाई की गई और दो कट्टा अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित किया गया । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी शम्भोदत्त जोशी द्वारा सभी कैडेट्स और अपने सहायक स्टाफ को शपथ दिलाई गई।इस अभियान के तहत कैडेट्स ने कोसी क्षेत्र के ग्रामीणों को पुनीत सागर अभियान के बारे में अवगत कराया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उनसे जल स्रोतों व प्राकृतिक संपदा आदि को बचाने का आह्वान किया गया ।

परिसर के कैडेट्स हमेशा प्रत्येक कार्य में तत्पर रहते हैं

इस अवसर पर 24 यू.के. बालिका वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. काण्डपाल ने एसोसिएट एन.सी.सी . ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत से एस .एस.जे. कैंपस के कैडेट्स के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिसर के कैडेट्स हमेशा प्रत्येक कार्य में तत्पर रहते हैं और पढ़ाई के साथ -साथ समाजिक कार्य में भी अपना अतुलनीय योगदान देते हैं ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर 24 यू . के. बालिका वाहिनी के सूबेदार भूपाल सिंह,जी.सी.आई. सविता, सहायक विकास अधिकारी  शम्भोदत्त जोशी , ग्राम पंचायत अधिकारी  हरीश बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी  ममता मेहरा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी  दिनेश लाल साह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी  मुकेश कुमार, डि. ई. ओ. विरेन्द्र सिंह बोरा, अंडर ऑफीसर आँचल राज सत्य प्रेमी, अंडर ऑफीसर रोशनी कपकोटी, सार्जेण्ट संजना बिष्ट व अन्य कैडेट्स तथा ग्रामीण उपस्थित रहे ।