उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला सामने आया है। छात्र गोरखपुर जनपद अंतर्गत गगहा थाना क्षेत्र का मूलनिवासी था।
छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत-
मृतक छात्र की पहचान जशवीर सिंह(उम्र 20 साल) पुत्र शत्रुजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक छात्र देहरादून के आईएमएस यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र था और यहाँ किराये पर रहता था। होटल में खाना खाने के दौरान जशवीर अचानक बेहोश हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।