यहां चम्पावत के नजदीकी पवेत गांव के जंगल में एक युवक खाई में गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
खाई में गिरा युवक-
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 25 वर्षीय रोहित पांडेय पुत्र रमेश चंद्र पांडेय के रूप में हुई है। युवक गुरुवार शाम खाई में गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।